क्या आप MS Word या अन्य किसी सॉफ्टवेयर में करना चाहते है ? यदि हा तो आप बिलकुल सही जगह आये है, आज के इस पोस्ट में हम How to type Hindi in MS Word और अन्य सॉफ्टवेयर में के बारे में जानकारी शेयर करने वाले है ।
MS Word माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर है यह वर्ड टाइपिंग, letter, नोटिस, resume इत्यादि के लिए जाना जाता है इसकी मदद आप कई सारे पेज में डिज़ाइन बना सकते है एवं उसे प्रिंट सकते है, लेकिन इसमें सिर्फ अंग्रेजी भाषा की टाइपिंग का ही ऑप्शन दिया गया है,
अगर आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो आप नहीं कर पाएंगे क्युकी इसमें सभी कीबोर्ड लेटर का मीनिंग अलग अलग होता जिससे टाइपिंग करने में बहुत परेशानी आती है,
इसलिए हम इस पोस्ट आये है इसमें हम जानेंगे कि MS Word में Hindi Typing कैसे करें बहुत ही आसानी से, तो चलिए जानते है ।

How to type Hindi in MS Word
MS Word में हिंदी टाइपिंग करने के कई सारे तरीके है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको 3 आसान तरीको के बारे में बताएंगे जिससे आप बिना किसी परेशानी के MS Word साथ-साथ अन्य सॉफ्टवेयर में भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हो ।
गूगल हिंदी इनपुट ऑफलाइन टूल
यह काफी अच्छा टूल सॉफ्टवेयर है जो की गूगल के द्वारा बनाया है इस टूल की मदद से आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हो वो भी हिंगलिश लिख कर जैसे – aap kya kar rahe ho ? ➜ आप क्या कर रहे हो ?
इस टूल का इस्तेमाल करना काफी आसान है बस आपको इसे सेटअप करना होगा एवं अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड को हिंदी को हिंदी करना होगा उसके बाद आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हो। इस टूल को आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर हो ।
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
माइक्रोसॉफ्ट हिंदी इनपुट टूल

यह टूल काफी अच्छा व उपयोगी है इसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया है, इसका इस्तेमाल करने के लिए बस आपको सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हो ।
यह टूल सभी windows के लिए अलग अलग आती है एवं सभी भाषाओ के लिए भी इसलिए उसे ध्यान में रखकर डाउनलोड करे एवं आप इस टूल का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में किसी भो सॉफ्टवेयर में सकते हो. यह टूल सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है इसलिए इसे वही से डाउनलोड करे ।
गूगल इनपुट टूल ऑनलाइन

इनपुट टूल ऑनलाइन गूगल के द्वारा बनाया गया टूल है इस टूल का इस्तेमाल आप 2 तरीके से कर सकते हो पहला – एक्सटेंशन इनस्टॉल करके एवं दूसरा – इनपुट टूल पेज से। यह टूल बहुत सारी भाषाओ को सपोर्ट करता है जैसे – हिंदी, अंग्रेजी, इत्यादि।
इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए बस आपको इसे इनस्टॉल करना होगा एवं सेटिंग से हिंदी सेलेक्ट करना पड़ेगा तभी आप भाषा चेंज करके टाइप कर पाएंगे। जब भी हिंदी टाइप करना चाहो उस समय एक्सटेंशन पर क्लिक करके हिंदी सेलेक्ट करे उसके बाद आप उस ब्राउज़र में किसी भी पेज पर हिंदी टाइपिंग कर सकते है ।
और पेज में इस्तेमाल करने के लिए बस आपको भाषा सेलेक्ट करना होगा फिर आपको उसी पेज में टाइप करना होगा। इन दोनों तरीको से आप सिर्फ आप ब्राउज़र में ही टाइप कर सकते है इसलिए आप हिंदी टाइप कर ले फिर कॉपी करके MS Word में पेस्ट कर दे ।
Download extension | visit tool website
Final Words
इस पोस्ट में हमने MS Word में Hindi Typing कैसे करें के बारे में बताया साथ में ३ तरीका भी शेयर किया जिससे आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हो. हिंदी टाइपिंग करना बहुत आसान है यह मुश्किल बिलकुल नहीं है बस आपको बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा एवं आपके लिए यह उपयोगी रही होगी, अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे व यदि कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछे ।