Google Input Tool Android Mobile में इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसे आप आसानी से इनस्टॉल करके हिंदी टाइपिंग कर सकते है बस आपको बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ।
बहुत सारे लोगो ने कमेंट करके पूछा कि क्या आप Google Input Tool Android Mobile में इस्तेमाल कर सकते है या नहीं तो जबाब है हा आप एंड्राइड स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो इनपुट टूल की मदद से और वो भी बहुत आसान तरीके से।
इस टूल की मदद से आप किसी भी app मैसेज टाइप कर सकते हो, डॉक्यूमेंट में टाइपिंग कर सकते हो और भी कई चीज़े कर सकते तो चलिए जानते है इस टूल को इनस्टॉल कैसे करे और साथ में इस्तेमाल कैसे करे ।

Google Indic Keyboard app क्या है?
Google Indic Keyboard एक एंड्राइड ऐप है यह गूगल के द्वारा डेवेलोप किया गया है। यह काफी अच्छा व उपयोगी ऐप है इसके से आप अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते है, यह काफी अन्य भाषाओ को भी सपोर्ट करना है जिससे आप अन्य भाषा में भी टाइप कर ।
इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर 100 million+ डाउनलोड है, यह कीबोर्ड हिंदी टाइपिंग में काफी उपयोगी है। अगर आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है और बताये गए जानकारी से आप सेटअप कर सकते हो ।
Google Indic Keyboard hindi typing app features
इस ऐप भी बहुत सारे उपयोगी फीचर्स है जो कि निम्न है –
- यह ऐप बहुत सारी भाषाओ को सपोर्ट करता है ।
- इसमें आपको कई सारे कीबोर्ड की स्टाइल मिल जाएगी जिसे आप अपने पसंद के अनुसार इस्तेमाल हो
- यह voice typing भी सपोर्ट करता है।
- इसमें आपको auto suggestion words भी देखने को मिलेगी जिसका आप sentance के साथ इस्तेमाल कर सकते है ।
- इस ऐप में और भी कई फीचर्स है जो आप ऐप में देख पाएंगे, गूगल नए नए उपदटेस से और भी फीचर्स ऐड करते है ।
स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ?
आपको बस निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप इस टूल का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है तो चलिए जानते है –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और सर्च करे “Google indic tool”

- आप इस लिंक पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते है ।
- अब install पर क्लिक करे एवं डाउनलोड होने दे ।
- इनस्टॉल होने के बाद कीवर्ड की सेटिंग में जाये एवं “Google indic” सेलेक्ट करे।
- अब आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है ।
Google indic app में language हिंदी कैसे करे?
- भाषा बदले के लिए कोई भी ऐप ओपन करा जहां पर टाइपिंग की सुविधा हो ।
- अब कीवर्ड ओपन करे एवं abc के बगल में क्लिक करे और lanuage की आइकॉन पर क्लिक करके हिंदी सेलेक्ट कर ले ।

- अब आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है ।
Google indic tool में hinglish लिख कर Hindi typing कैसे करे ?
- सबसे पहले कीबोर्ड ओपन करे ।
- अब ” अ ” पर क्लिक करे एवं फिरसे उसपर क्लिक करके रखे ।
- अब आपके सामने हिंदी टाइपिंग सेटिंग ओपन हो जाएगी ।
- अब “likhen → लिखे ” पर क्लिक करे ।

- अब आप Hinglish में लिख कर हिंदी टाइपिंग कर सकते है ।
आप ऊपर दिए steps को फॉलो करके और भी भाषा जोड़ सकते हैऔर आप अपने कीबोर्ड को कस्टमाइज भी कर है जैसे – कलर चेंज, स्टाइल, अन्य ।
ये भी पढ़े
- Google Hindi input Extension Latest Version Download
- Google Hindi input Offline Installer Free Download
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपके साथ Google Input Tool Android Mobile में इस्तेमाल कैसे करे एवं Mobile me Hindi Typing kaise kare Google Indic app se? की गाइड शेयर की जो सभी लोगो के लिए useful है जो अपने मोबाइल फ़ोन से हिंदी टाइपिंग करना चाहते है, अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है तो बस डाउनलोड करे एवं ऊपर दिए गए steps को फॉलो करे ।
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे एवं अगर कोई प्रश्न है इससे जुड़ी हुई तो कमेंट करके जरूर पूछे, हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई प्रयास करेंगे ।